Tuesday, January 21, 2020

मै कमिश्नर साहब को अपना आदर्श कियों मानता हूं ?

मै कमिश्नर साहब को अपना आदर्श कियों मानता हूं ???????आदरणीय अमर पाल जी लोधी समाज के युवकों को  लक्ष्य निर्धारित कर शिक्षा का सही लाभ प्रदान करने की दिशा दे रहे हैं जिसके कारण हमारे समाज के बच्चों को शिक्षा पाकर भी बेरोजगार नहीं भटकना पड़ेगा, इंटरमीडिएट उत्तीर्ण करने के पश्चात अनेक युवाओं को यही समझ में नहीं आता है कि वह कैरियर की कौन सी लाइन चुने जिससे उन्हें शिक्षा का सही उपयोग किया जा सके।


भुवनेश सिंह लोधी लक्ष्य सेवक की कलम से......✍✍ कारण एक हो तो बताए कारण एक नहीं अनेक है अनन्त ........

1. उनके सुख के त्याग को देखकर

2. शिक्षा के मुहिम को आगे ले जाने के कारण

3. सबसे महत्वपूर्ण स्वामी जी के द्वारा देखा सपने को साकार करने के कारण

4. गांव को सीधे लक्ष्य जोड़ने के कारण गरीब बच्चो को मदद करना

5. राजनीति से दूर रह कर शिक्षा की पुख्ता मुहिम के कारण

6. सभी को सम्मान दिए जाने पर

7. पूरी टीम ऐसी बनाई ही जिसमें सभी साहब की विचार धारा का अनुसरण करते हैं

8. रोजगर सम्बन्धी कार्य

9. समाज के महापुरुषों को सर्वाधिक सम्मान दिलाने के लिए जागरूक करना

10. लाइव सेशन के माध्यम से शिक्षा से संबंधित सुझाव

11. आईएएस अधिकारी, पीसीएस अधिकारी की संख्या को बढ़ाने के लिए हर संभव प्रयास
जैसे मुफ्त कोचिंग इत्यादि

ये तो कुछ भी नहीं है साहब के कार्यों का वर्णन नहीं कर पाऊंगा

No comments:

Post a Comment