Thursday, January 16, 2020

डिबाई प्रोग्राम के दौरान जाते समय बुलंदशहर, शिकारपुर में जोरदार स्वागत


लक्ष्य के राष्ट्रीय संजोजक और केंद्रीय संस्कृति और पर्यटन मंत्री के अतिरिक्त निजी सचिव श्री अमर पाल सिंह लोधी ( आईआरएस) के डिबाई में होने वाली स्वामी ब्रम्हानंद प्रतिभा खोज परीक्षा और कैरियर गाइडेंस कार्यक्रम में जाते समय सामाजिक व्यक्तियों और लक्ष्य स्वयंसेवकों द्वारा बुलंदशहर, शिकारपुर और डिबाई में किया गया जोरदार स्वागत , संयोजक जी का समाज के प्रति त्याग, समाज के युवाओं के लिए प्यार और सभी के लिए सम्मान संयोजक जी के जीवन में चार चांद लगाता है और इसी का परिणाम है कि लोग संयोजक जी के आने की खबर सुनते ही स्वागत करने के लिए सड़कों पर आ जाते हैं जिसका बुलंदशहर जनपद में आज एक उदाहरण देखने को मिला..

No comments:

Post a Comment