विकासशील देशों में लगभग 500 मिलियन से भी छोटे खेत है और 80 प्रतिशत से अधिक भोजन का उत्पादन करते हैं। दुनिया भर में भोजन की मांग 2050 तक 50 प्रतिशत तक और बढ़ जाएंगी, जो पर्यावरण को प्रभावित कर सकता है। ऐसे में छोटे किसनो के लिए क्रॉप-सेंसर तकनिकी बेहतर साबित हो सकती है। जिससे की वे फसल की उर्वरक आवश्यकताओं की गणना सही-सही करने में सक्षम होंगे। उर्वरकों और कीटनाशकों का कृषि में प्रभावी अनुप्रयोग एक बड़ी चुनौती बनी हुई है, खासकर ये निर्धारित करना कि उर्वरक विभिन्न फसलों में कब और किस मात्रा में प्रयोग किया जाये कि सबसे अच्छे परिणाम मिले।
पढ़े 👉https://sciencoholic.com/crops-sensor-modern-agriculture-13
No comments:
Post a Comment