Monday, February 3, 2020

श्री अमरपाल सिंह लोधी IRS की कलम से

ॐ श्री ब्रहमानंदाय नमः

दो कारणों से समाज व्यापक रूप से भ्रमित है -

1. राजनीति
2. धर्म

राजनीति में सांसद/ विधायक/ जिला पंचायत/ ब्लाक प्रमुख/ सरपंच इत्यादि बनने के लिए किसी औपचारिक डिग्री की या शिक्षा की अनिवार्यता नहीं होती। अधिकांश लोग इसे Casual लेते हैं और दिन भर राजनीति से संबंधित इधर उधर की पोस्ट डालते रहते हैं। जबकि वास्तविकता ये है अधिकांश राजनीतिज्ञ जो मंत्री इत्यादि बनते हैं, नीति निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं वे अच्छे खासे पढ़ें लिखे और जानकार लोग होते हैं। नीतियों के क्रियान्वयन करने वाले लोग तो सिविल सेवा जैसे जरिए से आते हैं जो अपने आप में अनिवार्य योग्यता को दर्शाता है। अभिप्राय यह है कि राजनीति के लिए हर समय इतने व्याकुल न रहे की अपनी शिक्षा, योग्यता और दक्षता पर ही ध्यान न दे पाए। भारत में हर 2/4 माह में कोई न कोई चुनाव होता रहता है, जिनके पास अच्छी शिक्षा या रोजगार का जरिया नहीं है वे सोशल मीडिया पर राजनीतिक पोस्ट डाल डाल कर अपने को नेता या चाणक्य सिद्ध करते रहते हैं, जबकि उन्हें चाणक्य द्वारा लिखित ग्रन्थ अर्थशास्त्र के विषय में कदाचित ही जानकारी हो! ‌

2. दूसरा विषय धर्म है जिसके संबंध में हर रोज अंधाधुंध पोस्ट की जाती है। सामान्य सर्वेक्षण से विचार करें तो 90% से अधिक लोगों ने वेद पुराण, उपनिषद इत्यादि ग्रंथों का अध्ययन नहीं किया होता और वे न सिर्फ धर्म के ऊपर पोस्ट डालते हैं बल्कि ज्ञान भी देते हैं। जिनके स्वयं के बच्चे किसी अच्छे स्कूल में शिक्षा नहीं ले पा रहे वे ईश्वरीय ज्ञान से विश्व कल्याण का प्रवचन देते हैं।

राजनीति एवं धर्म दो ऐसे विषय है जहां लोगों का ज्ञान एवं अध्ययन बहुत सीमित है, परंतु लोग अपना सर्वाधिक समय एवं ऊर्जा इन्हीं विषयों पर नष्ट करते हैं।

सोशल मीडिया तथा समाज में भी बहुत कम लोग होंगे जो गणित, इतिहास, संविधान, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान दर्शन शास्त्र, कानून आदि विषयों पर बात करें,इन पर ज्ञान दें। क्योंकि इन विषयों पर ज्ञान की समीक्षा एवं पुष्टि तत्काल की जा सकती है, जबकि  धर्म एवं राजनीति में सिर्फ बातें करनी हैं कोई पुष्टि नहीं करनी इसलिए हर व्यक्ति इस संबंध में बहुत Casual Approach से पोस्ट डालता रहता है एवं अपने को बड़ा राजनीतिज्ञ तथा धर्म ज्ञानी सिद्ध करता रहता है जबकि यथार्थ इसके विपरीत होता है।

अभिप्राय,किसी भी विषय का ज्ञान देने, पोस्ट डालने से पहले उसका अध्ययन अवश्य करें विशेषकर राजनीति एवं धर्म का।

आप सभी का दिन शुभ हो !

जय स्वामी केशवानंद जी !

No comments:

Post a Comment