Monday, February 10, 2020

समाज सेवा

 समाज सेवा ''यह शब्द अपने नाम के आगे लगाना कोई खेल नहीं बच्चों का'' ''समाज के बीच जा जा कर तेल निकल जाता है अच्छे अच्छो का'' कुछ लोग घरों मे बैठ कर सोशल मीडिया पर समाज सेवक बनते है और जो गांव गांव जाकर अपना तन मन धन से कार्य करते है उनपर टिप्पड़ी करते है ✍️मे निस्वार्थ भाव से समाज सेवा करता हु सिर्फ समाज सेवा करना सिर्फ मेरा स्वार्थ है एक गरीब के घर पैदा हुआ हु सभी प्रकार की मुसीबतों का सामना करके आया हूं यहाँ तक की मौत को भी कुछ लोगो को पता भी होगा ! हमने पैसे को कभी मोल नहीं दिया है ना ही दूंगा  आदरणीय श्री रामकिशन लोधी जी, (फौजी )श्री कृष्णा राजपूत जी* जिन्होंने मुझे एक ऐसे प्लेटफार्म से मिलाया जिसका नाम  लक्ष्य एक शैक्षिक जागरूकता मिशन  है इस मिशन ने तो मुझको बिल्कुल मोड़ दिया इसके पहले मे सिर्फ सच्चा आदमी बनना चाहता था पर आदरणीय श्री अमरपाल सिंह लोधी जी (IRS) जी के मोटीवेट से मे एक सच्चा समाज सेवक बन के दिखाऊगा  स्वामी ब्रम्हानन्द जी का कभी नाम भी नहीं सुना था अब मे उनके पद चिन्हो पे चल के दिखाऊगा.... पद चिन्हो पे चल के दिखाऊगा......

समाज सेवक
हिमांशु/केशव राजपूत
लक्ष्य मीडिया प्रभारी उ0प्र0

No comments:

Post a Comment