एक राजनेता (Politician),राजनीतिज्ञ(Statesman) और राष्ट्र निर्माता में अंतर होता है
राजनेता अगले चुनाव , राजनीतिज्ञ अगली पीढ़ी की सोचता है परंतु राष्ट्र निर्माता भविष्य की अनेक पीढ़ियों तक की सोचता है , राष्ट्र निर्माता के लिए कोई मजबूरी नहीं है ,राष्ट्र निर्माता समझौता नहीं करता और सौदेबाजी उसके सिद्धान्त को बदल नहीं सकती ,वह अपने लिए कठिन मार्ग चुनता है..
यही बात सम्पूर्ण रूप से समाज में लागू होती है और समाज के भविष्य की अनेक पीढ़ियों की *शिक्षा, रोजगार, स्वास्थ्य और बेहतर जीवन के बारे में सोचने बाला व्यक्ति *समाज निर्माता* कहलाता है , वर्तमान में अगर अपने समाज की बात करें और समाज निर्माता के बारे में विचार करें तो निष्कर्ष में एक ही नाम सामने आता है, अमर पाल सिंह लोधी और लक्ष्य स्वयंसेवक जो अपने साथ-साथ समाज के लोगों को पाखंड और अंधविश्वास से छुटकारा दिलाकर , समाज के हर वर्ग की आने वाली पीढ़ी की बेहतर शिक्षा, बेहतर स्वास्थ्य, उनके रोजगार के बारे में सोचते हैं जिससे समाज की आने वाली पीढ़ी राष्ट्र निर्माण के लिए उपयुक्त सभी गतिविधियों में अपनी सहभागिता करे और समाज के लोगों को गौरवान्वित करे.....
अतः आप सभी से भी विनम्र निवेदन है कि आप सभी लोग लक्ष्य के बारे में समाज के हर व्यक्ति को बताएं और उनकी सहायता करें ,लक्ष्य का सहयोग करें.........
No comments:
Post a Comment