Thursday, April 16, 2020

कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट परीक्षा फॉर्म 1 जनवरी 2020 से भरना प्रारंभ हुए थे उनकी अंतिम तिथि 31 मार्च 2020 थी जो अब बढ़कर 25 अप्रैल 2020 हो गई है।

कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट- 2020 

  • कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट परीक्षा फॉर्म 1 जनवरी 2020 से भरना प्रारंभ हुए थे उनकी अंतिम तिथि 31 मार्च 2020 थी जो अब बढ़कर 25 अप्रैल 2020 हो गई है।
  • कामन लां एडमिशन टेस्ट प्रवेश परीक्षा की तिथि 24 मई 2020 को तय की गई है ।
  • ऑल इंडिया स्तर की परीक्षा है ।
  • इसमें नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी में प्रवेश इसी एग्जामिनेशन को पास करने और उसकी मेरिट के आधार पर होता है ।
  • इस परीक्षा का आयोजन रोटेशन पद्धति से भारत की 19 NLU के द्वारा होता है ।
  • इस वर्ष कटक उड़ीसा नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी इसका आयोजन कर रही है ।
  • एग्जामिनेशन के द्वारा अंडर ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री हेतु प्रवेश मिलता है, इस एग्जामिनेशन की मेरिट के आधार पर ऑल इंडिया में बहुत सी यूनिवर्सिटी अपने स्नातक एवं स्नातकोत्तर स्तर के कक्षा में प्रवेश देती है ।
  • कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट 2020 की प्रवेश परीक्षा में इस वर्ष पैटर्न में परिवर्तन हुआ है।
  •  जिसके तहत स्नातक स्तर की परीक्षा में 200 अंकों की पहले होती थी जो अब 150 अंकों की होगी।
  •  जिसमें करंट अफेयर्स, इंग्लिश डिडक्टिव रीजनिंग एंड लॉजिकल रीजनिंग के प्रश्न होंगे।
  • प्रवेश परीक्षा की अंतिम तिथि 25 अप्रैल तय की गई है ।
  • 24 मई2020 प्रवेश परीक्षा होगी ।
  •  परिणाम मई के प्रथम सप्ताह में जारी किए जाएंगे।
  •  25 अप्रैल तक आप ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं ।
  •  24 मई को परीक्षा होने के बाद उसके key आंसर 25 मई को जारी किए जाएंगे ।
  •  Objection 26 से 29 मई के बीच में दर्ज कर सकते हैं ।
  •   इसका फाइनल key आंसर की 1 जून 2020 को जारी होंगे  ।
  •  परीक्षा परिणाम 7 जून 2020 को घोषित होंगे ।
  •  प्रवेश परीक्षा हेतु काउंसलिंग की प्रक्रिया जून के प्रथम सप्ताह में प्रारंभ होगी ।
  •  प्रवेश परीक्षा हेतु फॉर्म ऑनलाइन भरे जा सकेंगे जो 1 जनवरी 2020 से जारी हो गए हैं चाही गई जानकारी इसमें भरे इसके लिए आपको अपना ईमेल आईडी चाहिए. प्रत्येक को अपना लॉगइन ,आईडी एंड पासबुक पासवर्ड क्रिएट करें ।और उसमें दस्तावेजों के स्कैन कॉपी और पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ करें।
  •  एक बार दी गई जानकारी में करेक्शन करने का प्रावधान नहीं रहेगा ।
  • जो आप एप्लीकेशन फॉर्म सबमिट कर रहे हैं उसकी एक प्रिंटेड कॉपी आप अपने पास रख लें जो आपके प्रवेश प्रक्रिया में काम आएगी ।
  • परीक्षा शुल्क परीक्षा शुल्क ऑनलाइन (डेबिट ,क्रेडिट कार्ड के द्वारा जमा करना होगा ।
  • रूपये 4000 /जनरल ,OBC,PWD,SAP ।
  •  ₹35 00 एसटी और एससी वर्ग के कैंडिडेट  की फीस होगी ।
  • AGE LIMIT :: स्नातक और स्नातकोत्तर स्तर के लिए कोई एज लिमिट इस परीक्षा में तय नहीं की गई है इस वर्ष इसमें एक नया पैटर्न आया है पहले इसकी अप्पर एज लिमिट तय थी परंतु अब अपर एज लिमिट इस वर्ष समाप्त कर दी गई है ।
  •  जो परीक्षार्थी 12वीं परीक्षा में बैठा है और 12वीं परीक्षा 45% अंक के साथ जनरल ,ओबीसी , PWD ,SAP वर्ग को पास करना होगी ।
  •  40% के साथ एसटी और एससी केटेगरी के लिए लाना अनिवार्य होगा ।
  •  प्रवेश के समय उन्हें 12वीं पास का प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा ।
  •  जो स्नातकोत्तर स्तर की परीक्षा देंगे उनको 50% अंक एसटी और एससी और 55% अंक  GENERAL,OBC,PWD,SAPके साथ एलएलबी की परीक्षा पास होना चाहिए।
  • जो एलएलबी के फाइनल सेमेस्टर में एग्जाम दे रहे हैं वह भी इस परीक्षा के लिए बैठ सकते हैं ।
  • प्रवेश परीक्षा ।
  • प्रवेश परीक्षा 2 घंटे की होगी।
  •  150 अंको की परीक्षा होगी यूजी और पीजी हेतु।  *मल्टीपल चॉइस क्वेश्चन आएंगे सही अंक पर सही उत्तर पर 1 अंक और गलत उत्तर पर 0.25 अंक - माईनस हो जाएंगे।
  • भाषा
  •  इस प्रवेश परीक्षा की भाषा अंग्रेजी माध्यम होगी ।
  •  यूजी में 150अंकों के होंगे जिसमें लीगल रिजीनिंग, लॉजिकल रीजनिंग, करंट अफेयर्स इंक्लूडिंग इंग्लिश लैंग्वेज, अनिवार्य गणित के प्रश्न होंगे।।
  •  पीजी परीक्षा में 100 प्रश्न होंगे 2 प्रश्न descriptive  टाईप के होंगे ।
  •   कुल 150 अंकों के होंगे .
  •  CLAT 2020 की काउंसलिंग के लिए ₹50000/ काउंसलिंग फीस जमा करना पड़ेगी.
  •  और एडमिशन के समय डाक्यूमेंट्स का सत्यापन कराना होंगा ।
  •  जो छात्र इस परीक्षा में बैठना चाहते हैं अपनी अच्छे से तैयारी करें । और विभिन्न प्रकाशन इसके परीक्षा पैटर्न की किताबें भी प्रकाशित किए हैं ।
  •  जगह-जगह लोग इसके लिए कोचिंग भी दे रहे हैं जो विद्यार्थी विधि व्यवसाय में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं वह इस परीक्षा में अवश्य बैठे बहुत अच्छे एडवोकेट बने सिविल जज, हाई कोर्ट ,सुप्रीम कोर्ट जज भविष्य में बन सकते हैं ।। विभिन्न कंपनियों में विधि विशेषज्ञ के रुप में रोजगार मिलता है ।


निवेदक
पूरन सिंह पटेल (मत्स्य निरीक्षक)
 राष्ट्रीय महामंत्री लक्ष्य.
राष्ट्रीय संगठन मंत्री अखिल भारतीय लोधी महासभा नई दिल्ली . राज्य कर्मचारी संघ छत्तीसगढ़ प्रदेश उपाध्यक्ष .
मोबाइल नंबर 9981437326
Email pspatel1910@gmail.com

No comments:

Post a Comment