Saturday, May 9, 2020

तुलसीगढ़ी डिबाई बुलंदशहर में लक्ष्य द्वारा आयोजित कैरियर गाइडेंस कार्यक्रम में राष्ट्रीय संयोजक लक्ष्य IRS श्री अमर पाल सिंह लोधी जी का बच्चों के नाम उद्बोधन


गॉंव तुलसीगढ़ी डिबाई बुलंदशहर में लक्ष्य के युवा स्वयंसेवक इंजीनियर भुवनेश लोधी और उनके साथियों द्वारा ग्रामीण आँचल में ग्रामीण परिवेश में शिक्षा पर आधरित कार्यक्रम (कैरियर गाइडेंस कार्यक्रम) आयोजित किया गया जिसमें लक्ष्य के राष्ट्रीय संयोजक श्री अमर पाल सिंह लोधी जी ने बतौर मुख्यातिथि बच्चों को संबोधित किया....

No comments:

Post a Comment