Friday, May 15, 2020
Thursday, May 14, 2020
Wednesday, May 13, 2020
Tuesday, May 12, 2020
लक्ष्य की बैठक के महत्वपूर्ण फैसले
लोधी क्षत्रिय एंप्लाइज एसोसिएशन लक्ष्य की बैठक वीडियो कांफ्रेंसिंग
बैठक दिनांक 10 मार्च 2020 को 10:00 से 1:00 बजे तक हुई जिसमें लक्ष्य संगठन के राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सभी पदाधिकारियों ने भाग लिया.
इस बैठक की अध्यक्षता माननीय श्री धर्मपाल जी राष्ट्रीय अध्यक्ष ने की। बैठक में विशेष रूप से राष्ट्रीय लक्ष्य संगठन के मुख्य संरक्षक श्री अमरपाल सिंह जी (आईआरएस )उपस्थित थे बैठक में एजेंडा बार चर्चा हुई जिसका विवरण इस प्रकार है
राष्ट्रीय कार्यकारिणी का विस्तार निर्णय लिया गया सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि राष्ट्रीय कार्यकारिणी के रिक्त पदों को भरा जाए सभी से चर्चा के उपरांत राष्ट्रीय कार्यकारिणी बनी जो इस प्रकार है सोसायटी रजिस्ट्रीकरण अधिनियम 1860की धाराओ के प्रावधान अनुसार -
लोधी क्षत्रिय एम्पलाई एसोसिएशन के
विषय विशेषज्ञ समिति
लक्ष्य संगठन के उद्देश्य अनुसार
बैठक दिनांक 10 मार्च 2020 को 10:00 से 1:00 बजे तक हुई जिसमें लक्ष्य संगठन के राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सभी पदाधिकारियों ने भाग लिया.
इस बैठक की अध्यक्षता माननीय श्री धर्मपाल जी राष्ट्रीय अध्यक्ष ने की। बैठक में विशेष रूप से राष्ट्रीय लक्ष्य संगठन के मुख्य संरक्षक श्री अमरपाल सिंह जी (आईआरएस )उपस्थित थे बैठक में एजेंडा बार चर्चा हुई जिसका विवरण इस प्रकार है
राष्ट्रीय कार्यकारिणी का विस्तार निर्णय लिया गया सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि राष्ट्रीय कार्यकारिणी के रिक्त पदों को भरा जाए सभी से चर्चा के उपरांत राष्ट्रीय कार्यकारिणी बनी जो इस प्रकार है सोसायटी रजिस्ट्रीकरण अधिनियम 1860की धाराओ के प्रावधान अनुसार -
लोधी क्षत्रिय एम्पलाई एसोसिएशन के
- राष्ट्रीय मुख्य संरक्षक
- श्री अमरपाल सिंह (आईआरएस )
- राष्ट्रीय अध्यक्ष --लोधी धर्मपाल सिंह राजपूत
- राष्ट्रीय उपाध्यक्ष
- लोधी सीएल पथरिया
- लोधी डाक्टर श्रीमति तृप्ति सिंह
- लोधी डाक्टर श्रीमती कुमकुम राजपूत
- राष्ट्रीय महामंत्री -लोधी पूरन सिंह पटेल
- राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष- लोधी ज्ञान सिंह राजपूत
- राष्ट्रीय संगठन मंत्री _ लोधी श्री बी एस राजपूत
- राष्ट्रीय संयुक्त सचिव
- लोधा अभय सिंह
- लोधी जितेंद्र सिंह नागपुरे
- लोधी राजेंद्र सिंह पटेल
- लोधी जवाहर वर्मा
- राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी
- श्री लोधी बृजेन्द्र सिंह
- लोधी श्री चैनदास जंघेल
- राष्ट्रीय प्रचार सचिव
- एडवोकेट संतोष कुमार पटेल (लोधी)
- डॉ सोमेंद्र सिंह लोधी
- तकनीकी (रोजगार शिक्षा समिति) प्रभारी
- इंजीनियर श्री रवि सिंह लोधी
- तकनीकी (रोजगार शिक्षा समिति) सह प्रभारी
- इंजीनियर दिनेश लोधी
- संगठन के मार्गदर्शक मंडल में
- श्री राष्ट्रीय संत कवि श्री बहादुर सिंह "निर्दोषी "
- लोधी रामाकांत सिंगरोली (पवन मामा)
- श्री इंजिनियर लोधी जोगेंद्र जंघेल
- श्री लोधी डॉक्टर रामस्वरूप सिंह
- श्री लोधी विनोद पटेल
- श्री लोधी प्रताप सिंह ..
- लोधी एस पी वर्मा.
विषय विशेषज्ञ समिति
- लोधी गोविंद सिंह पटेल (पत्रकारिता)
- लोधी राव गुलाब सिंह (कृषि)
- लोधी श्री शंकर दमाहे (डेयरी उद्योग)
- इंजिनियर लोधी रमेश पटेल (समाज सेवा)
- लोधी रामराज वर्मा (सब्जी उत्पादन एवं मार्केटिंग)
- लोधी घनश्याम पटेल (फल मार्केटिंग)
- लोधी मलखान सिंह (शिक्षा )
- एडवोकेट लोधी रामेश्वर ठाकुर (विधि)
- विक्रम लोधी (आजीविका मिशन)
- लोधी उत्तम वर्मा (उध्दमी)
लक्ष्य संगठन के उद्देश्य अनुसार
- आर्थिक गतिविधियों को बढ़ाने हेतु ग्रामीण स्तर से महानगरों तक छोटे-छोटे रोजगार व्यापार व्यवसाय कल कारखानों में युवाओं की सहभागिता सुनिश्चित करने कार्य करने विस्तार से चर्चा की गई और तय किया गया कि कृषि के अलावा अन्य क्षेत्रों में भी रोजगार पाने हेतु युवाओं का मार्गदर्शन और सहयोग प्रदान किया जाए जिससे समाज के ग्रामीण क्षेत्रों में निवासरत युवाओं को रोजगार मिल सके।
- शिक्षा : - ग्रामीण क्षेत्रों में प्राथमिक एवं मिडिल स्तर पर हमारे छात्रों का स्तर बहुत ही अच्छा नहीं है इसलिए कक्षा 1 से 10 तक के बच्चों का शिक्षा स्तर ऊंचा उठाने के लिए हर संभव प्रयास नीचे लेवल पर टीम बनाकर किया जाए.
- जिससे बच्चे अंग्रेजी गणित विज्ञान विषयों में कमजोर ना रहे ।
- प्राइमरी स्तर से हाई स्कूल हायर सेकेंडरी स्तर तक मजबूत हो सके और वह प्रतियोगी परीक्षाओं में और अच्छे विश्वविद्यालय में प्रवेश करने के लायक बन सके।
- एंट्रेंस एग्जाम अच्छे से पास कर सकें जिससे वह राष्ट्रीय स्तर के संस्थानों में प्रवेश पा सकें।
- पुस्तकालय :-ग्रामीण क्षेत्रों में पुस्तकालय खोले जाएं और उसमें कक्षा 1 से लेकर 12वीं तक की एनसीईआरटी की किताबों का संग्रहण किया जाए.
- अच्छे साहित्य का संग्रहण हो।
- प्रतियोगी परीक्षाओं के पुराने पेपर हो ।
- ई शिक्षा:--50 बच्चों के बैठने की व्यवस्था के लायक कमरे हो चाहे ।उनका निर्माण किया जाए या कोई शासकीय भवन में या ग्राम पंचायतों के भवनों में या किराए के भवन में व्यवस्था किया जाय ।
- कोचिंग प्रारंभ करने हेतु एक प्रोजेक्टर' कंप्यूटर, लैपटॉप, माइक सिस्टम ,प्रिंटर ,फोटोकॉपी मशीन ,इंटरनेट कनेक्शन ,सर्व सुविधा युक्त बैठने की और सेनिटेशन की व्यवस्था हो .पढ़ाने के लिए और उस सेंटर को चलाने के लिए वहां के स्थानीय लोगों को चिन्हित कर कक्षाएं प्रारंभ की जाए।
- इस हेतु गांव में निवासरत सेवारत, सेवा निवृत शासकीय आशासकीय अधिकारी कर्मचारियों ,निजी क्षेत्र के लोगों के के साथ शिक्षकों की मदद लिया जाए ।।
- सामाजिक कुरीतियों मृत्यु भोज को समाप्त किया जाए, दहेज मुक्त शादियां हो, नशा मुक्त समाज का निर्माण हो कर्मकांड ,पाखंड से समाज दूर रहे इसलिए समाज में जागरण के कार्य किए जाएं।।
- लक्ष्य संगठन साल भर की कार्य
- योजनाओं के कार्यक्रम जारी करेगा तदनुसार कार्यक्रम आयोजित किए जाएं ।।
- लक्ष्य संगठन की एक वेबसाइट बनाई जाए और उसमें सारी चीजों का समावेश किया जाए . लक्ष्य की तकनीकी टीम को सौंपा गया वह इस काम को मूर्तरूप दे ।।
- राष्ट्रीय टीम में नियुक्त पदाधिकारियों को नियुक्ति आदेश जारी किया जाए और उसकी सूचना रजिस्टर सोसायटी रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को प्रेषित किया जाए।
- संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष महामंत्री और कोषाध्यक्ष के नाम बैंक में खाता खोला जाए और उसमें सदस्यता एवं सहयोग निधि विधिवत जमा किया जाए ।
- पिछले साल के कार्यों की ऑडिट रिपोर्ट बना कर विधिवत पंजीयक महोदय के समक्ष प्रस्तुत किया जाए जिसमें साल भर के आय व्यय ऑडिट चार्टर्ड अकाउंटेंट से करवाया जाए।
- कार्यकारिणी समिति की वार्षिक सूची:--सोसायटी रजिस्ट्रीकरण अधिनियम 1860 की धारा 4 के अंतर्गत वांछित समिति के पदाधिकारियों एवं सदस्यों की सूची रजिस्टर ऑफ सोसाइटी को दी जाए.
- श्री राजकुमार भारती को राष्ट्रीय महामंत्री पद से पदच्युत कर दिया गया है, अब संगठन के महामंत्री नहीं है उनकी पदच्युत होने की जानकारी सोसायटी के रजिस्टर को दी जाए।
- भ्रामिक समाचार, जानकारी श्री राजकुमार भारती मीडिया में प्रसारित करते हैं और अपने आपको संगठन का महामंत्री और पूर्व अध्यक्ष के बी वर्मा को संगठन का राष्ट्रीय अध्यक्ष लिखते हैं जबकि श्री केवी वर्मा जी को पूर्व में ही पदच्युत किया जा चुका है इसलिए संगठन विरोधी कार्य में और लक्ष्य संगठन की छवि को श्री राजकुमार भारती खराब कर रहे हैं उनके विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही करने हेतु राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं महामंत्री श्री पूरन सिंह पटेल को नियुक्त किया जाता है ।
- अगली बैठक की सूचना आप सभी को 15 दिन पूर्व दे दी जाएगी तदनुसार बैठक मैं सभी लोग उपस्थित होना सुनिश्चित करेंगे।
- संगठन के संचालन का प्रमुख दायित्व महासचिव और राष्ट्रीय अध्यक्ष पर है वह रजिस्टार सोसाइटी दिल्ली को कार्यकारिणी के पदाधिकारियों तथा सदस्यों की सूची एवं वार्षिक कार्यवाही विवरण के साथ समस्त दस्तावेज आवश्यक शुल्क सहित जमा कर देवें और संगठन को उप विधियों के अनुसार संचालित करना सुनिश्चित करें।
- छत्तीसगढ़ प्रदेश राज्य कार्यकारिणी का गठन हो चुका है और छत्तीसगढ़ प्रदेश विधिवत लक्ष्य का कार्य प्रारंभ कर दिया है।
- इसी प्रकार भारत के अन्य राज्यों में राज्य के और जिलों के संगठन कार्य को गति देने के लिए प्रदेश प्रभारियों की नियुक्ति की जा रही है .वह प्रदेश प्रभारी लक्ष्य कार्यकारिणी प्रदेश वाइज बनाकर प्रस्तुत करें जिससे पूरे भारतवर्ष में लक्ष्य संगठन के कार्य का विस्तार किया जा सके.
- लक्ष्य संगठन के मुख्य संरक्षक श्री अमरपाल सिंह (आईआरएस)द्वारा संघ लोक सेवा आयोग एवं पीसीएस पीएससी एसएससी आदि परीक्षाओं को ध्यान में रखकर फेसबुक पर संविधान की शिक्षा ,इतिहास , भूगोल इत्यादि विषयों की सुबह और शाम शिक्षा दी जा रही है उसमें लक्ष्य के सभी पदाधिकारी एवं दायित्व वान स्वयंसेवक छात्र भाग ले जिससे छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता मिल सके और हमारा समाज संविधान व्यवस्था, प्रशासन की व्यवस्थाओं से अवगत हो सके.
- संगठन के महामंत्री पूरन सिंह पटेल रोज 6:00 से 7:00 तक संगठन कैसा हो संगठन में स्वयंसेवक कैसे बने स्वयंसेवकों की क्या भूमिका हो.कार्यकर्ता क्या काम करें संगठन को किस तरीके से चलाया जाए .लक्ष्य संगठन की रीति नीति कार्यों को कैसे मूर्ति दिया जाए .समाज से कैसे समन्वय बनाया जाए इस विषय पर फेसबुक पर लगातार 1 घंटे की परिचर्चा कर रहे हैं उसमें सभी सहभागिता निभाने का कष्ट करें. जिससे समाज जन सामाजिक संगठनों के क्या कार्य होते हैं सामाजिक संगठनों के जो पदाधिकारी होते हैं वह कैसे कार्य करें आदि से प्रशिक्षित हो सके।
- मन की बात कार्यक्रम 7:00 से 9:00 तक ऐप के माध्यम से संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री सीएल पथरिया जी संचालित कर रहे हैं उसमें भी लक्ष्य स्वयंसेवक सहभागिता निभाएं और भविष्य की कार्य योजना कैसे बनाना है का चिंतन मनन करें और लक्ष्य के आर्थिक सामाजिक शैक्षणिक गतिविधियों को जमीनी स्तर पर कैसे मूर्त रूप दिया जाए सुनिश्चित किया जा सके।
- लक्ष्य के राष्ट्रीय मुख्य संरक्षक माननीय श्री अमरपाल सिंह (आईआरएस) एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय श्री धर्मपाल जी ने लक्ष्य कार्यक्रम के कैसे चलाना है के बारे में राष्ट्रीय कार्यकारिणी में अपने विचार रखें ।
- तदनुसार लक्ष्य को परम वैभव पर पहुंचाने का निर्णय लिया गया।
- लक्ष्य के राष्ट्रीय महामंत्री पूरन सिंह पटेल ने सभी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष की अनुमति से कार्यकारिणी की बैठक समाप्त करने की घोषणा की।
Monday, May 11, 2020
Free Education for all
This is an announcement for students out there who are not financially stable for competitive education like IIT-JEE , NEET , AIIMS , NDA and Other competitive exams as per CBSE Board pattern.
We , Foundation Classes on the behalf of लक्ष्य- The Revolution of Education provide you the online platform to achieve your goal for free of cost.
Kindly subscribe our Youtube channel , click the link below
http://www.youtube.com/c/FOUNDATIONCLASSESOpenCourseWare
Also like our page on Facebook for updates
Search : @foundationclasses286
Instagram page :
foundation.classes
For any query contact :
Atul Rajput Sir (9760614744) , faculty of Mathematics.
Ravi kant Rajput Sir(9582965997) , faculty of Physics.
Rajesh Kumar Rajput Sir (8979927806) , faculty of Chemistry.
We , Foundation Classes on the behalf of लक्ष्य- The Revolution of Education provide you the online platform to achieve your goal for free of cost.
Kindly subscribe our Youtube channel , click the link below
http://www.youtube.com/c/FOUNDATIONCLASSESOpenCourseWare
Also like our page on Facebook for updates
Search : @foundationclasses286
Instagram page :
foundation.classes
For any query contact :
Atul Rajput Sir (9760614744) , faculty of Mathematics.
Ravi kant Rajput Sir(9582965997) , faculty of Physics.
Rajesh Kumar Rajput Sir (8979927806) , faculty of Chemistry.
Saturday, May 9, 2020
तुलसीगढ़ी डिबाई बुलंदशहर में लक्ष्य द्वारा आयोजित कैरियर गाइडेंस कार्यक्रम में राष्ट्रीय संयोजक लक्ष्य IRS श्री अमर पाल सिंह लोधी जी का बच्चों के नाम उद्बोधन
गॉंव तुलसीगढ़ी डिबाई बुलंदशहर में लक्ष्य के युवा स्वयंसेवक इंजीनियर भुवनेश लोधी और उनके साथियों द्वारा ग्रामीण आँचल में ग्रामीण परिवेश में शिक्षा पर आधरित कार्यक्रम (कैरियर गाइडेंस कार्यक्रम) आयोजित किया गया जिसमें लक्ष्य के राष्ट्रीय संयोजक श्री अमर पाल सिंह लोधी जी ने बतौर मुख्यातिथि बच्चों को संबोधित किया....
Friday, May 8, 2020
Thursday, May 7, 2020
प्रेरक विचार .......
"When the Missionaries arrived, the Africans had the land and the Missionaries had the Bible. They taught how to pray with our eyes closed. When we opened them, they had the land and we had the Bible.” ~from the dedication in his book Facing Mount Kenya (1938).
भाव-{उन्होंने हमारे हाथ में बाईबिल(धर्म-ग्रन्थ) पकड़ा दी फिर उनके हाथ में हमारी जमीनें थीं।} @Jomo Kenyatta , the first President of Kenya
पहले लक्ष्य सोचें फिर आवश्यक कर्म करें & फल की इच्छा करें अन्यथा आप पूरे मन से काम नहीं कर पाएँगे ।
Tuesday, May 5, 2020
Sunday, May 3, 2020
*इटावा के अग्निपीड़ित श्री उदयभान राजपूत की आर्थिक सहायता सहयोग हेतु राशि* 🙏
*इटावा के अग्निपीड़ित श्री उदयभान राजपूत की आर्थिक सहायता सहयोग हेतु राशि* 🙏
**************************
1) Mr. Amarpal Singh Lodhi IRS 5100
2) Er. Dinesh kumar Rajput -Rs 2100
3) Er Ravi Rajput -2100
4) Mr.Abhay Singh मैनपुरी - 2111
5) Er. Anand Rajput Firozabad - 1100
6) Er. Dinesh Rajput# Aajtak- 1100
7) Mr. Rohit Rajput UPP-1100
8) Ravi sir frd 1000
9)Mr. Kaushlendra Rajput - 2100
10) Er. Manoj Rajput -1100
11) Er. Balveer Rajput-1100
12) Er.kamlesh Rajput -500
13) Mr. K K Lodhi UPP - 2000
14) Mr.Sandeep Rajput Firozabad -3100
15) Mr. Puran singh Patel -1100
16) Mr. Neeraj Rajput UPP -1000
17) Lakshya Ac - 5000
18) Mr. Gyan Singh Rajput -1111
19) Mr. Girish lodhi -251
20) Mr. Kesav Rajput - 201
21) Mr. Aman verma-501
22) Mr. Ajay Rajput Etah -2000
Total----35664 + सीधे पीड़ित परिवार के खाते में
**************************
1) Mr. Amarpal Singh Lodhi IRS 5100
2) Er. Dinesh kumar Rajput -Rs 2100
3) Er Ravi Rajput -2100
4) Mr.Abhay Singh मैनपुरी - 2111
5) Er. Anand Rajput Firozabad - 1100
6) Er. Dinesh Rajput# Aajtak- 1100
7) Mr. Rohit Rajput UPP-1100
8) Ravi sir frd 1000
9)Mr. Kaushlendra Rajput - 2100
10) Er. Manoj Rajput -1100
11) Er. Balveer Rajput-1100
12) Er.kamlesh Rajput -500
13) Mr. K K Lodhi UPP - 2000
14) Mr.Sandeep Rajput Firozabad -3100
15) Mr. Puran singh Patel -1100
16) Mr. Neeraj Rajput UPP -1000
17) Lakshya Ac - 5000
18) Mr. Gyan Singh Rajput -1111
19) Mr. Girish lodhi -251
20) Mr. Kesav Rajput - 201
21) Mr. Aman verma-501
22) Mr. Ajay Rajput Etah -2000
Total----35664 + सीधे पीड़ित परिवार के खाते में
Friday, May 1, 2020
The great initiative for education on the behalf of "लक्षय The Revolution of Education."
FOUNDATION CLASSES presents you the free education for class 9th ,10th , 11th and 12th on YouTube Channel. Kindly subscribe the youtube channel and help us to complete our first target of 1000 subscribers , which will later help us to go live on YouTube for education.
Kindly press the link below and subscribe our YouTube channel.
Thank you 🙏🏼
http://www.youtube.com/c/FOUNDATIONCLASSESOpenCourseWare
FOUNDATION CLASSES presents you the free education for class 9th ,10th , 11th and 12th on YouTube Channel. Kindly subscribe the youtube channel and help us to complete our first target of 1000 subscribers , which will later help us to go live on YouTube for education.
Kindly press the link below and subscribe our YouTube channel.
Thank you 🙏🏼
http://www.youtube.com/c/FOUNDATIONCLASSESOpenCourseWare
Subscribe to:
Posts (Atom)