Thursday, August 20, 2020

छात्र जो कृषि की पढ़ाई के बारे में सोच रहे हैं! हाल ही में डॉ विष्णु राजपूत, वैज्ञानिक, रूस द्वारा अलग अलग प्लेटफॉर्म की गई चर्चा जरूर देखे।

 

डॉ विष्णु राजपूत, वैज्ञानिक, रूस


👉https://youtu.be/GpNvproQQ18

👉https://youtu.be/EKiXLuZeca0

👉https://youtu.be/7sdl1acN5Vw


#क्यों_पढ़े_कृषि_विज्ञान_पढ़े 👇


भारत कृषि प्रधान देश है और खेती आजीविका के लिए व खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अत्याधिक महत्वपर्ण है। साथ ही, खेती गरीबी को कम करने और विकास को सतत बनाए रखने के लिहाज़ से भी जरूरी है। आबादी बढ़ने के साथ-साथ खेतों के आकार छोटे होना व कृषि का आधुनिकीकरण होना। जो आम किसानो के लिए मुश्किल होता जा रहा और परंपरागत खेती से उतना लाभ लेना मुश्किल है। न सिर्फ किसान बल्कि वैज्ञानिक भी चिंतित है क्योंकि फसल उत्पादन को बढ़ाने के लिए ऐसी आधुनिक तकनीकी की जरुरत है जो उर्वरक अनुप्रयोग दरों में वृद्धि के बिना फसलों की उपज को बढ़ा सके, साथ ही साथ कृषि उत्पादों की गुणवत्ता में भी सुधार कर सके।


आज बढ़ती जनसंख्या को सुचारू रूप से खाद्य पदार्थ उपलब्ध कराना देश के सामने बहुत बड़ी चुनौती बन रही है। साथ ही घटती कृषि योग्य मिट्टी व उर्वरकता में हास, खाद्य उत्पादन को प्रभावित कर रहा है। वहीं कृषि जोत का छोटा होना, प्राकृतिक आपदाएं, समय पर खाद बीज का न मिलना, विप्रणन की व्यवस्था सुचारू न होना, एक ही तरह की फसलों का ज्यादा क्षेत्र में बुवाई करना, फसलों का उचित मूल्य न मिलना, दलाल प्रथा का अंत न हो पाना अत्याधिक चिंता का विषय जरूर बना हुआ है। कहीं न कहीं सरकार के नीतिनिर्माताओं को भी यह समझ है कि बिना कृषि क्षेत्र की समस्याओं को दूर किए देश की अर्थव्यवस्था को रफ्तार नहीं दी जा सकती है और कृषि आधुनिक स्वरोजगार का अच्छा विकल्प भी बन सकती है। ऐसे में अगर ज्यादा से ज्यादा कृषि विशेषज्ञ (agriculture graduate) निकलेंगे तो वह निसंदेह देश के सर्वांगीण विकास में भारी योगदान दे सकेंगे। स्किल्ड कृषक उन्नत खेती करके ज्यादा से ज्यादा लाभ ले सकते है।


कृषि में पढ़ाई अत्याधिक प्रतिष्ठित प्रोफेशनल कोर्सेज में से एक माना जाता है और इस क्षेत्र में विद्या्थियों ने पढ़ाई कर देश की उन्नति में अभूतपूर्व योगदान दिया है। ग्रामीण क्षेत्र के बच्चो के लिऐ यह कोर्सेज और भी आसान रहते है और वे बहुत अच्छा परफॉर्मेंस भी देते है। क्योंकि उन्हें कृषि सम्बंधित बहुत सारी जानकारी पहले से ही होती है। आज ज्यादातर कृषि वैज्ञानिक/ विशेषज्ञ इन्ही जगहों से बनते है। जिन्होंने देश व कृषि उत्थान के लिए अतुलनीय कार्य किए है। कृषि एक ऐसा विषय है अगर कठिन परिश्रम से पढाई की जाए तो सत-प्रतिशत नौकरी के अवसर रहते है। इसके अलवा आज कृषि स्वरोजगार का अच्छा स्रोत भी बनता जा रहा है। कई नौकरी-पेशा अथवा कृषि स्नातक नौकरी छोड़ कर आधुनिक कृषि करने के लिए आगे आ रहे है और कई गुना ज्यादा टर्नओवर प्रति वर्ष ले कर उदाहरण प्रस्तुत कर रहे है।


छात्रों कृषि विज्ञान के अन्तर्गत फसल प्रबंधन, आनुवंशिकी और पादप प्रजनन, प्लांट बायोटेक्नोलॉजी व मॉलिक्यूलर बायोलॉजी, फसलों पर लगने वाले कीड़ों का नियंत्रण, पौधों में लगने वाली बीमारियों का अध्ययन, मिट्टी की गुणवत्ता, आधुनिक यंत्रों, जीवाणुओं के बारे में अध्ययन, मृदा को उर्वरक बनाए रखना आदि का ज्ञान हासिल करते है।


कृषि में स्नातकोत्तर डिग्री के बाद सरकारी क्षेत्र में सहायक प्राध्यापक और वैज्ञानिक के रूप में रोजगार उपलब्ध हैं। ढेरो संस्थान रिसर्च स्कॉलर्स की जॉब समय समय पर निकालते रहते है। ऐसे शोध अनुभव के बाद सरकारी और निजी क्षेत्रों में जा सकते हैं। कृषि क्षेत्र में हो रहे नित नए−नए अनुसंधानों के बाद निजी क्षेत्र भी इस व्यवसाय में अपना स्थान बनाने की कोशिश कर रहा है। इससे कॅरियर के अवसर में भारी इजाफा हुआ है। वहीं एग्रोक्लीनिक और एग्रो−बिजनेस के नाम से भी स्वरोजगार शुरू कर सकते हैं। अगर आधुनिक तरीके से लाभदायक फसलों की खेती की जाए तो अत्याधिक लाभ लिया जा सकता है खासकर तब जब आप कृषि विज्ञान की पढ़ाई कर चुके। आज कृषि विज्ञान खेती बाड़ी अथवा आजीविका का ही साधन नहीं रह गया है बल्कि अगर कृषि व्यावसायिक रूप से से भी अपनाया सकता हैं।


किसानो के उथान लिए सरकार द्वारा हज़ारो योजना चलाई जा रही है जो कृषि स्नातक युवाओ के लिए असीम रोजगार अवसर लेकर आ रही है। ऐसी ही एक योजना मृदा स्वास्थ्य प्रबंधन है जिसके तहत ग्राम स्तर पर मिनी मृदा परिक्षण प्रयोगशाला (Soil Test Laboratory) खोल कर अच्छा स्वरोजगार अपनाया जा सकता हैं। इस प्रयोगशाला को खोलने में करीब 5 लाख रुपये का खर्च आता है, जिसका 75 प्रतिशत सरकार द्वारा दिया जाता है। इस प्रयोगशाला को खोलने के लिए जिले के उपनिदेशक, (कृषि), संयुक्त निदेशक कृषि या उनके कार्यालय में प्रस्ताव दिया जा सकता हैं। मधुमक्खी पालन, डेरी और मुर्गी पालन जैसे रोजगार भी शुरू किए जा सकते हैं।


कृषि अनुसन्धान में करिअर/वैज्ञानिक बनाने के असीमित अवसर है। भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के सौ से ज्यादा शोध संस्थान व सत्तर से जयदा कृषि विश्वविद्यालय है जंहा अनुसन्धान के लिए प्रयास किये जा सकते है। इन संस्थानों ने अनुसंधान और प्रौद्योगिकी के माध्यम से भारत में हरित क्रांति लाकर खाद्यान्न उत्पादन 5.4 गुना, बागवानी फसलों का उत्पादन 10.1 गुना, मछली उत्पादन 15.2 गुना तक बढ़ाया है। वंही दूध व अंडे के उत्पादन में 9.7 व 48.1 गुना बृद्धि की है।


कृषि विज्ञान के विभिन्न पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए छात्र बारहवीं विज्ञान विषय में उत्तीर्ण होना आवश्यक होता है। इन पाठ्यक्रमों में नामांकन के लिए अभ्यर्थी को प्रवेश परीक्षा से गुजरना पड़ता है। ज्यादातर विश्वविद्यालयों में मई−जून महीने में अखिल भारतीय स्तर पर प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाती है।


आलेख लेखक: 

डॉ विष्णु राजपूत, पीएचडी, 

साउदर्न फेडरल यूनिवर्सिटी, रशिया

https://www.researchgate.net/profile/Vishnu_Rajput2

Sunday, July 26, 2020

लक्ष्य राष्ट्रीय कार्यकारिणी 2020

लक्ष्य (S/1686/2017 )राष्ट्रीय कार्यकारिणी एवं नवगठित उ प्र लक्ष्य कार्यकारिणी को बहुत बहुत बधाई एवं भविष्य के लिए शुभकामनाएं ..
लक्ष्य राष्ट्रीय कार्यकारिणी की ऑनलाइन बैठक दिनांक 26.07.2020 में लिए गये निर्णय अनुसार लक्ष्य उत्तरप्रदेश कार्यकारिणी की सूची अनुमोदित की गई जो निम्नानुसार है:-
लक्ष्य उत्तर प्रदेश कार्यकारिणी-

संरक्षक

श्री बाबू सिंह (अलीगढ़)
श्री रतिराम वर्मा (आगरा)
श्री यदुनंदन लाल लोधी(हरदोई)

अध्यक्ष

डॉ. बद्री विशाल (लखनऊ)

उपाध्यक्ष

1.श्री रामचन्द्र वर्मा (कासगंज)
2.श्री सुशील राजपूत(उरई)
3.श्रीमती उमा राजपूत (हमीरपुर)
4.डॉ. चंद्रशेखर शास्त्री (कासगंज)
5.इंजी. महिपाल सिंह(अलीगढ़)
6.श्री राजाराम राजपूत (झांसी)

महामंत्री

डॉ. सोमेंद्र कुमार (बुलंदशहर)

कोषाध्यक्ष

श्री मेघराज सिंह ( कानपुर देहात)

सह कोषाध्यक्ष

डॉ. अनिल राजपूत (इटावा)

ऑडीटर

सी. ए. दिशांत राजपूत (मेरठ)

संयुक्त सचिव

1.श्रीमती आशा वर्मा (कानपुर)
2.श्री योगेश राजपूत (अलीगढ़)
3.श्री बी. बी. लोधी (मुरादाबाद)
4.श्री शत्रुघ्न सिंह (उरई)
5.श्री राजकुमार लोधी (बुलंदशहर)
6.डॉ. नितिन लोधी (हापुड़ )
7.श्री सुनील लोधी (बाँदा)
संगठन मंत्री
1.श्री बिहारी लाल महान (महोबा)
2. इंजी. दीपेन्द्र राजपूत (झांसी)
3.डॉ. सौरभ राजपूत (एटा)
4.श्री राजेन्द्र बहादुर (कानपुर देहात)
5.डॉ. देवेश राजपूत (मैनपुरी)
6.डॉ. अरिमर्दन सिंह (ललितपुर)
7.डॉ. भानुप्रताप (हमीरपुर)
8.श्री देवीराम राजपूत (फिरोजाबाद)
9.श्री शैलेंद्र राजपूत (लखनऊ)
10.श्रीमती आरती लोधी (प्रयागराज)
11.श्री कुलदीप सिंह लोधी (अलीगढ़)
मीडिया प्रभारी
1.श्री दीपक राजपूत (फिरोजाबाद)
2.श्री अमित राजपूत (कानपुर)
3.श्री प्रवेंद्र लोधी (बुलंदशहर)
4. राहुल राजपूत ( कानपुर देहात)
सोशल मीडिया प्रभारी
1.इंजी. अमन वर्मा (नोएडा)
2.इंजी. नितेश राजपूत (औरैया)
3.इंजी. प्रवीण राजपूत (कन्नौज)
4.डॉ. दिनेश राजपूत (राठ)
5.श्री केशव राजपूत (औरैया)
6.श्री सुमित लोधी (अलीगढ़)
7.श्री राघवेंद्र राजपूत (कन्नौज)
8.श्री शीलेंद्र राजपूत (फिरोजाबाद)
9.श्री बृजकिशोर राजपूत (कानपुर देहात)
प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य
1.डॉ. मुकेश लोधी (पीलीभीत)
2.श्री एस. पी. वर्मा (मेरठ)
3.श्री सतीश लोधी (उन्नाव)
4.श्री मदन राजपूत (कासगंज)
5.श्री अरविंद राजपूत (शाहजहांपुर)
6.इंजी. मुनीश लोधी (बरेली)
7.श्रीमती वर्षा लोधी (बदायूं)
8.श्री ब्रजेश राजपूत (इटावा)
9.श्री रामौतार सिंह नरवरिया ( आगरा)
10.श्री गेंदा लाल वर्मा (एटा)
11.डॉ. संतोष राजपूत (मेरठ)
12.डॉ. सोमेश राजपूत (नोएडा)
13.श्रीमती संध्या वर्मा (कन्नौज)
14.श्री नेम सिंह राजपूत (एटा)
15.श्रीमती रेखारानी (अलीगढ़)
16.श्री सुनील वर्मा (कानपुर)
17.डॉ. ममता राजपूत (हमीरपुर)
18.श्री वीरेंद्र राजपूत (बदायूं)
19.श्री हरिओम लोधी ( एटा)
20.डॉ. अभिनवरत्न लोधी (लखनऊ)
21.श्री हरिमोहन राजपूत( इटावा)
22.डॉ. अंजली राजपूत (इटावा)
23.श्री गजेंद्र लोधी(मिर्जापुर)
24.श्री प्रेम सिंह (आगरा)
25. डॉ. अभिलाषा मथुरिया ( नोएडा)
नोट - प्रदेश कार्यकारिणी में 10-15 स्थान रिक्त रखे गए हैं,जिन जिलों का प्रतिनिधित्व नहीं हो पाया है उनको भविष्य में समायोजित किया जाएगा।
पूरन सिंह पटेल
राष्ट्रीय महामंत्री लक्ष्य
9981437326

UPRVUNL Various Post Online Form 2020

Uttar Pradesh Rajya Vidhut Utpadan Nigam Limited UPRVUNL Are Invited to Online Application Recruitment Form for the Post of Assistant Engineer AE, ARO, Staff Nurse, Pharmacist, Account Officer and Other Post.

Important Dates

  • Application Begin : 07/03/2020
  • Last Date for Apply Online 29/07/2020
  • Pay Examination Fee Last Date : 31/07/2020
  • Exam Date : Notified Soon
  • Admit Card Available : Notified Soon

Application Fee

  • General / OBC / EWS : 1000/-
  • SC / ST / PH : 700/-
  • Pay the Examination Fee Through Debit Card / Credit Card / Net Banking Fees Mode. OR Pay the Fees Through Offline E Challan.

Age Limit as on 01/01/2020

  • Assistant Engineer Post :
  • Age Limit : 21-40 Years.
  • Technical Grade II & Other Post :
  • Age Limit : 18-40 Years.
  • Age Relaxation Extra as per UPRVUNL Rules.

Vacancy Details Total : 353 Post

Post Name

Gen

OBC

EWS

SC

ST

Total

Eligibility

Assistant Engineer AE Mechanical

04

03

01

03

0

11

  • BE / B.Tech Engineering Degree in Related Trade / Post with Minimum 65% Marks.
  • For More Details Read the Notification.

Assistant Engineer AE Electrical

04

03

0

01

0

08

Assistant Engineer AE Instrumentation

02

01

01

02

0

06

Assistant Engineer AE Computer Science

02

01

0

0

0

03

Assistant Engineer AE Civil

08

01

01

03

0

13

Account Officer Trainee

04

0

0

0

0

04

  • MBA with Finance / Account OR CA Exam Passed.

Assistant Review Officer ARO

05

02

01

02

0

10

  • Bachelor Degree in Any Stream in Any Recognized University in India.
  • Hindi : 20 WPM Typing
  • English : 25 WPM Typing

Staff Nurse

10

02

01

05

0

18

  • Diploma in Nursing with Registration in UP Nursing Council.

Pharmacist

09

05

01

02

0

17

  • Diploma in Pharmacist with Registration in UP Pharmacy Council.

Technical Grade II Fitter

33

21

07

16

01

78

  • Class 10 High School Exam Passed with Math and Science Subject.
  • ITI Certificate in Related Trade / Post.
  • CCC Exam Passed from NIELIT.

Technical Grade II Electrician

58

37

13

29

02

139

Technical Grade II Instrument

21

12

04

09

0

46

How to Fill Form

  • Uttar Pradesh Rajya Vidhut Utpadan Nigam Ltd UPRVUNL Are Issued Notification for Various Post Recruitment 2020-2021 Candidate Can Apply Between 07/03/2020 to 06/04/2020.
  • Candidate Read the Notification Before Apply the Recruitment Application Form in Govt. of Uttar Pradesh Latest Govt. Recruitment 2020.
  • Kindly Check and College the All Document - Eligibility, ID Proof, Address Details, Basic Details.
  • Kindly Ready Scan Document Related to Recruitment Form - Photo, Sign, ID Proof, Etc.
  • Before Submit the Application Form Must Check the Preview and All Column Carefully.
  • If Candidate Required to Paying the Application Fee Must Submit. If You have Not the Required Application Fees Your Form is Not Completed.
  • Take A Print Out of Final Submitted Form.

Interested Candidate Can Read the Full Notification Before Apply Online.



Apply Online

Registration | Login

Tuesday, July 7, 2020

लक्ष्य कार्यकारिणी उत्तरप्रदेश में श्रीमती आशा वर्मा श्रीमती संध्या वर्मा श्रीमती उमा विश्वजीत को उत्तरदायित्व दिया गया ।


लक्ष्य कार्यकारिणी उ प्र में श्रीमती उमा विश्वजीत राठ हमीरपुर, श्रीमती संध्या वर्मा कन्नौज एवं श्रीमती आशा वर्मा कानपुर को उत्तरदायित्व देने के लिए लक्ष्य राष्ट्रीय कार्यकारिणी को बधाई। आशा है लक्ष्य महिला शिक्षा एवं सशक्तिकरण के लिए और बेहतर कार्य कर पाएगा। सभी को शुभकामनाएं।  

Tuesday, May 12, 2020

भारतीय संविधान अनुच्छेद (163 से 167 ) By अमर पाल सिंह लोधी IRS


भारतीय संविधान अनुच्छेद (152 से 162 ) By अमर पाल सिंह लोधी IRS


भारतीय संविधान अनुच्छेद ( 148 से 151 ) By अमर पाल सिंह लोधी IRS


भारतीय संविधान अनुच्छेद (133 से 147 ) By अमर पाल सिंह लोधी IRS


भारतीय संविधान अनुच्छेद (112 से 122 ) By अमर पाल सिंह लोधी IRS


लक्ष्य की बैठक के महत्वपूर्ण फैसले

लोधी क्षत्रिय एंप्लाइज एसोसिएशन  लक्ष्य की बैठक वीडियो कांफ्रेंसिंग
बैठक दिनांक 10 मार्च 2020 को 10:00 से 1:00 बजे तक हुई जिसमें लक्ष्य संगठन के राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सभी पदाधिकारियों ने भाग लिया.
 इस बैठक की अध्यक्षता माननीय श्री धर्मपाल जी राष्ट्रीय अध्यक्ष ने की। बैठक में विशेष रूप से राष्ट्रीय लक्ष्य संगठन के मुख्य संरक्षक श्री अमरपाल सिंह जी (आईआरएस )उपस्थित थे बैठक में एजेंडा बार चर्चा हुई जिसका विवरण इस प्रकार है
राष्ट्रीय कार्यकारिणी का विस्तार निर्णय लिया गया सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि राष्ट्रीय कार्यकारिणी के रिक्त पदों  को भरा जाए सभी से चर्चा के उपरांत राष्ट्रीय कार्यकारिणी बनी जो इस प्रकार है सोसायटी रजिस्ट्रीकरण अधिनियम 1860की धाराओ के प्रावधान अनुसार -
लोधी क्षत्रिय एम्पलाई एसोसिएशन के

  •  राष्ट्रीय  मुख्य संरक्षक 
  • श्री अमरपाल सिंह (आईआरएस )
  • राष्ट्रीय अध्यक्ष --लोधी धर्मपाल सिंह राजपूत
  • राष्ट्रीय उपाध्यक्ष
  • लोधी सीएल पथरिया
  • लोधी डाक्टर श्रीमति तृप्ति सिंह
  • लोधी डाक्टर श्रीमती कुमकुम राजपूत
  • राष्ट्रीय महामंत्री -लोधी पूरन सिंह पटेल
  • राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष- लोधी ज्ञान सिंह राजपूत 
  • राष्ट्रीय संगठन मंत्री _ लोधी श्री बी एस राजपूत
  • राष्ट्रीय संयुक्त सचिव
  • लोधा अभय सिंह
  • लोधी जितेंद्र सिंह नागपुरे
  •  लोधी राजेंद्र सिंह पटेल
  • लोधी जवाहर वर्मा
  • राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी
  • श्री लोधी बृजेन्द्र सिंह
  • लोधी श्री चैनदास जंघेल
  • राष्ट्रीय प्रचार सचिव
  • एडवोकेट  संतोष कुमार पटेल (लोधी)
  • डॉ सोमेंद्र सिंह लोधी
  • तकनीकी (रोजगार शिक्षा समिति) प्रभारी
  • इंजीनियर श्री रवि सिंह लोधी
  • तकनीकी (रोजगार शिक्षा समिति)  सह प्रभारी
  • इंजीनियर दिनेश लोधी
  • संगठन के मार्गदर्शक मंडल  में
  • श्री  राष्ट्रीय संत कवि श्री बहादुर सिंह "निर्दोषी "
  • लोधी रामाकांत सिंगरोली (पवन मामा)
  • श्री इंजिनियर लोधी जोगेंद्र जंघेल
  • श्री लोधी डॉक्टर रामस्वरूप सिंह
  • श्री लोधी विनोद पटेल
  • श्री लोधी प्रताप सिंह ..
  • लोधी एस पी वर्मा.


विषय विशेषज्ञ समिति

  • लोधी गोविंद सिंह पटेल (पत्रकारिता)
  • लोधी राव गुलाब सिंह (कृषि)
  • लोधी श्री शंकर दमाहे (डेयरी उद्योग)
  • इंजिनियर लोधी  रमेश पटेल (समाज सेवा)
  •  लोधी रामराज वर्मा (सब्जी उत्पादन एवं मार्केटिंग)
  • लोधी घनश्याम पटेल (फल मार्केटिंग)
  • लोधी मलखान सिंह (शिक्षा )
  • एडवोकेट लोधी रामेश्वर ठाकुर (विधि)
  • विक्रम लोधी (आजीविका मिशन)
  • लोधी उत्तम वर्मा (उध्दमी)


लक्ष्य संगठन के उद्देश्य अनुसार

  • आर्थिक गतिविधियों को बढ़ाने हेतु ग्रामीण स्तर से महानगरों तक छोटे-छोटे रोजगार व्यापार व्यवसाय कल कारखानों में युवाओं की सहभागिता सुनिश्चित करने कार्य करने विस्तार से चर्चा की गई और तय किया गया कि कृषि के अलावा अन्य क्षेत्रों में भी रोजगार पाने हेतु युवाओं का मार्गदर्शन और सहयोग प्रदान किया जाए जिससे समाज के ग्रामीण क्षेत्रों में निवासरत युवाओं को रोजगार मिल सके।
  • शिक्षा :  - ग्रामीण क्षेत्रों में प्राथमिक एवं मिडिल स्तर पर हमारे छात्रों का स्तर बहुत ही अच्छा नहीं है इसलिए कक्षा 1 से 10 तक के बच्चों का शिक्षा स्तर ऊंचा उठाने के लिए हर संभव प्रयास नीचे लेवल पर टीम बनाकर किया जाए.
  •  जिससे बच्चे अंग्रेजी गणित विज्ञान विषयों में कमजोर ना रहे ।
  • प्राइमरी स्तर से हाई स्कूल हायर सेकेंडरी स्तर तक मजबूत हो सके और वह प्रतियोगी परीक्षाओं में और अच्छे विश्वविद्यालय में प्रवेश करने के लायक बन सके।
  • एंट्रेंस एग्जाम अच्छे से पास कर सकें जिससे वह राष्ट्रीय स्तर के संस्थानों में प्रवेश पा सकें।
  • पुस्तकालय :-ग्रामीण क्षेत्रों में पुस्तकालय खोले जाएं और उसमें कक्षा 1 से लेकर 12वीं तक की एनसीईआरटी की किताबों का संग्रहण किया जाए.
  •  अच्छे साहित्य का संग्रहण हो।
  •  प्रतियोगी परीक्षाओं के पुराने पेपर हो ।
  • ई शिक्षा:--50 बच्चों के बैठने की व्यवस्था के लायक कमरे हो चाहे ।उनका निर्माण किया जाए या कोई शासकीय भवन में या ग्राम पंचायतों के भवनों में या किराए के भवन में  व्यवस्था किया जाय ।
  • कोचिंग प्रारंभ करने हेतु एक प्रोजेक्टर' कंप्यूटर, लैपटॉप, माइक सिस्टम ,प्रिंटर ,फोटोकॉपी मशीन ,इंटरनेट कनेक्शन ,सर्व सुविधा युक्त बैठने की और सेनिटेशन की व्यवस्था हो .पढ़ाने के लिए और उस सेंटर को चलाने के लिए वहां के स्थानीय लोगों को चिन्हित कर कक्षाएं प्रारंभ की जाए।
  • इस हेतु गांव में निवासरत सेवारत, सेवा निवृत शासकीय आशासकीय अधिकारी कर्मचारियों ,निजी क्षेत्र के लोगों के के साथ शिक्षकों की मदद लिया जाए ।।
  • सामाजिक कुरीतियों मृत्यु भोज को समाप्त किया जाए, दहेज मुक्त शादियां हो, नशा मुक्त समाज का निर्माण हो कर्मकांड ,पाखंड से समाज दूर रहे इसलिए समाज में जागरण के कार्य किए जाएं।।
  • लक्ष्य संगठन साल भर की कार्य
  • योजनाओं के कार्यक्रम जारी करेगा तदनुसार कार्यक्रम आयोजित किए जाएं ।।
  • लक्ष्य संगठन की एक वेबसाइट बनाई जाए और उसमें सारी चीजों का समावेश किया जाए . लक्ष्य की  तकनीकी टीम को सौंपा गया वह इस काम को मूर्तरूप दे ।।
  • राष्ट्रीय टीम में नियुक्त पदाधिकारियों को नियुक्ति आदेश जारी किया जाए और उसकी सूचना रजिस्टर सोसायटी रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को प्रेषित किया जाए।
  • संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष महामंत्री और कोषाध्यक्ष के नाम बैंक में खाता खोला जाए और उसमें सदस्यता एवं सहयोग निधि विधिवत जमा किया जाए ।
  • पिछले साल के कार्यों की ऑडिट रिपोर्ट बना कर विधिवत पंजीयक महोदय के समक्ष प्रस्तुत किया जाए जिसमें साल भर के आय व्यय ऑडिट चार्टर्ड अकाउंटेंट से करवाया जाए।
  • कार्यकारिणी समिति की वार्षिक  सूची:--सोसायटी रजिस्ट्रीकरण अधिनियम 1860 की धारा 4 के अंतर्गत वांछित समिति के पदाधिकारियों एवं सदस्यों की सूची रजिस्टर ऑफ सोसाइटी को दी जाए.
  • श्री राजकुमार भारती को राष्ट्रीय महामंत्री पद से पदच्युत कर दिया गया है, अब संगठन के महामंत्री नहीं है उनकी पदच्युत होने की जानकारी सोसायटी के रजिस्टर को दी जाए।
  • भ्रामिक समाचार, जानकारी श्री राजकुमार भारती मीडिया में प्रसारित करते हैं और अपने आपको संगठन का महामंत्री और पूर्व अध्यक्ष के बी वर्मा को संगठन का राष्ट्रीय अध्यक्ष लिखते हैं जबकि श्री केवी वर्मा जी को पूर्व में ही पदच्युत किया जा चुका है इसलिए संगठन विरोधी कार्य में और लक्ष्य संगठन की छवि को श्री राजकुमार भारती खराब कर रहे हैं उनके विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही करने हेतु राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं महामंत्री श्री पूरन सिंह पटेल को नियुक्त किया जाता है ‌।
  • अगली बैठक की सूचना आप सभी को 15 दिन पूर्व दे दी जाएगी तदनुसार बैठक मैं सभी लोग उपस्थित होना सुनिश्चित करेंगे।
  • संगठन के संचालन का प्रमुख दायित्व महासचिव और राष्ट्रीय अध्यक्ष पर है वह रजिस्टार सोसाइटी दिल्ली को कार्यकारिणी के पदाधिकारियों तथा सदस्यों की सूची एवं वार्षिक कार्यवाही विवरण के साथ समस्त दस्तावेज  आवश्यक शुल्क सहित जमा कर देवें और संगठन को उप विधियों के अनुसार संचालित करना सुनिश्चित करें।
  • छत्तीसगढ़ प्रदेश राज्य कार्यकारिणी का गठन हो चुका है और छत्तीसगढ़ प्रदेश विधिवत लक्ष्य का कार्य प्रारंभ कर दिया है।
  • इसी प्रकार भारत के अन्य राज्यों में राज्य के और जिलों के संगठन कार्य को गति देने के लिए प्रदेश प्रभारियों की नियुक्ति की जा रही है .वह प्रदेश प्रभारी लक्ष्य कार्यकारिणी प्रदेश वाइज बनाकर प्रस्तुत करें जिससे पूरे भारतवर्ष में लक्ष्य संगठन के कार्य का विस्तार किया जा सके.
  • लक्ष्य संगठन के मुख्य संरक्षक श्री अमरपाल सिंह (आईआरएस)द्वारा संघ लोक सेवा आयोग एवं पीसीएस पीएससी एसएससी आदि परीक्षाओं को ध्यान में रखकर फेसबुक पर संविधान की शिक्षा ,इतिहास ,  भूगोल इत्यादि विषयों की सुबह और शाम शिक्षा दी जा रही है उसमें लक्ष्य के सभी पदाधिकारी एवं दायित्व वान स्वयंसेवक छात्र भाग ले जिससे छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता मिल सके और हमारा समाज संविधान  व्यवस्था, प्रशासन की व्यवस्थाओं से अवगत हो सके.
  • संगठन के महामंत्री पूरन सिंह पटेल रोज 6:00 से 7:00 तक संगठन कैसा हो संगठन में स्वयंसेवक कैसे बने स्वयंसेवकों की क्या भूमिका  हो.कार्यकर्ता क्या काम करें संगठन को किस तरीके से चलाया जाए .लक्ष्य संगठन की रीति नीति कार्यों को कैसे मूर्ति दिया जाए .समाज से कैसे समन्वय बनाया जाए इस विषय पर फेसबुक पर लगातार 1 घंटे की परिचर्चा कर रहे हैं उसमें सभी सहभागिता निभाने का कष्ट करें. जिससे समाज जन सामाजिक संगठनों के क्या कार्य होते हैं सामाजिक संगठनों के जो पदाधिकारी होते हैं वह कैसे कार्य करें आदि से प्रशिक्षित हो सके।
  • मन की बात कार्यक्रम 7:00 से 9:00 तक ऐप के माध्यम से संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री सीएल पथरिया जी संचालित कर रहे हैं उसमें भी लक्ष्य स्वयंसेवक सहभागिता निभाएं और भविष्य की कार्य योजना कैसे बनाना है का चिंतन मनन करें और लक्ष्य के आर्थिक सामाजिक शैक्षणिक गतिविधियों को जमीनी स्तर पर कैसे मूर्त रूप दिया जाए सुनिश्चित किया जा सके।
  •  लक्ष्य के राष्ट्रीय मुख्य संरक्षक माननीय श्री अमरपाल सिंह (आईआरएस) एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय श्री धर्मपाल जी ने लक्ष्य कार्यक्रम के कैसे चलाना है के बारे में राष्ट्रीय कार्यकारिणी में अपने विचार रखें ।
  • तदनुसार लक्ष्य को परम वैभव पर पहुंचाने का निर्णय लिया गया।
  •  लक्ष्य के राष्ट्रीय महामंत्री पूरन सिंह पटेल ने सभी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष की अनुमति से कार्यकारिणी की बैठक समाप्त करने की घोषणा की।

                       
                         

Monday, May 11, 2020

Free Education for all

This is an announcement for students out there who are not financially stable for  competitive education like IIT-JEE , NEET , AIIMS , NDA and Other competitive exams as per CBSE Board pattern.

We , Foundation Classes on the behalf of लक्ष्य- The Revolution of Education provide you the online platform to achieve your goal for free of cost.

Kindly subscribe our Youtube channel , click the link below
http://www.youtube.com/c/FOUNDATIONCLASSESOpenCourseWare

Also like our page on Facebook for updates
Search : @foundationclasses286

Instagram page :
foundation.classes


For any query contact :
Atul Rajput Sir (9760614744) , faculty of Mathematics.
Ravi kant Rajput Sir(9582965997) , faculty of Physics.
Rajesh Kumar Rajput Sir (8979927806) , faculty of Chemistry.






संविधान की अमृत कथा में.....( अनुच्छेद 32 से 51 ) By अमर पाल सिंह लोधी(IRS)


Saturday, May 9, 2020

तुलसीगढ़ी डिबाई बुलंदशहर में लक्ष्य द्वारा आयोजित कैरियर गाइडेंस कार्यक्रम में राष्ट्रीय संयोजक लक्ष्य IRS श्री अमर पाल सिंह लोधी जी का बच्चों के नाम उद्बोधन


गॉंव तुलसीगढ़ी डिबाई बुलंदशहर में लक्ष्य के युवा स्वयंसेवक इंजीनियर भुवनेश लोधी और उनके साथियों द्वारा ग्रामीण आँचल में ग्रामीण परिवेश में शिक्षा पर आधरित कार्यक्रम (कैरियर गाइडेंस कार्यक्रम) आयोजित किया गया जिसमें लक्ष्य के राष्ट्रीय संयोजक श्री अमर पाल सिंह लोधी जी ने बतौर मुख्यातिथि बच्चों को संबोधित किया....

प्राचीन भारत का इतिहास.. आद्य वैदिक काल


छठी शताब्दी में भारत में सामाजिक व्यवस्था का विरोध ...बौद्ध धर्म का उदय